Sun. Dec 8th, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी मुवेल को जीताने का संकल्प

कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को जिताने हेतु तिलगारा में बैठक संपन्न हुई

बदनावर। कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल् को बदनावर विधानसभा से बड़त दिलाने हेतु पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत कर रहे हैं ! चुनाव संचालक विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कई गांव का दौरा किया! वहीं चुनाव संयोजक हरिनारायण सिंह पवार भी दौरा कर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ! पिछले दिनों बनाए गए सेक्टर प्रभारी द्वारा भी जमीन स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है! तिलगारा, जाबड़ा ,करणपुरा, एवं संदला के सेक्टर प्रभारी मुकेश होती एवं महेश पाटीदार द्वारा रविवार को तिलगारा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ! बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल बदनावर अध्यक्ष धर्मराज पाटीदार , कैलाश पटेल , मोहनलाल पटेल, हिम्मतलाल पाटीदार, संदीप चौधरी, बाबूलाल भाटी, गोपाल पटेल, हिंदुसीह मुनिया, ज्ञानेश्वर मुनिया, शंकरलाल पटेल, कमल राठोड़,नंदकिशोर गिरवाल, राकेश निनामा, उपसरपंच गोवर्धन पाटीदार संदला, उपसरपंच दिलिप मेड़ा, पूना डामर, शोभाराम कश्यप, राजेश प्रजापत, धर्मेंद्र राठौर, राजेश जाट , शेरखान मंसूरी, समरथ मेड़ा, कृष्णराज, संतोष मालवीय, निर्भयसिंह, गट्टूलाल, बद्रीभाई , संदीप, रंजीत, राधेश्याम, संतोष, राकेश , बलवंत, घनश्याम जाट एडवोकेट, धर्मराज पाटीदार संदला, प्यारचंद पाटीदार ,हर्षित जाट , अभिषेक, संजय जाट , रवि गिरवाल, राहुल गिरवाल, काशीराम, ईश्वरलाल जाट, प्रकाश, कमलेश, राकेश, कारण सिंगार सहित कई कार्यक्रता मौजूद थे।

सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर राधेश्याम मुवेल को जीतने का संकल्प लिया।बैठक का संचालन एडवोकेट घनश्याम जाट ने किया। आभार संदीप चौधरी ने माना

,क्या आपको गिफ्ट खरीदना है
तो देखिए और चुनिया मनपसंद गिफ्ट

मधुरम खिलौना एवं गिफ्ट हाउस बस स्टैंड बदनावर
हमारे यहां स्मार्ट वॉच, घड़ियां ,दीवाल घड़ी, लाइटिंग रोबोर्ट, डांसिंग गर्ल, ब्लू टूथ माइक, पुलिस कार, वाकी=टाकी, कलर क्यूब, लाइटिन ट्रेन, लाइटिंग ड्रम, सिगल प्लेयर फुटबाल, लेदर फुटबाल, बच्चो के फिश गेम, म्यूजिकल झूमर, विडियो गेम, कलर किट, बच्चो के कंप्यूटर, बाटल मग सेट, हेलीकॉप्टर, स्टंट कार, मैजिक स्लेट, दूरबीन, कंपास बाक्स, लंच बाक्स, गिफ्ट, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल कार ,कैक्टस, फोटो फ्रेम, बच्चों के मनपसंद खिलौने ,क्रिकेट बैट, बॉल, लूडो, बेल्ट , पर्स ,टेंट हाउस, डांसिंग गर्ल, बॉडी स्प्रे, परफ्यूम, चश्में,बच्चों के ड्रोन, कपल सेट ,मैजिक मिरर, मन पसंद गिफ्ट उपलब्ध है
गिफ्ट खरीदने के पहले हमारे प्रतिष्ठान पर एक अवश्य पधारे।

Author

Related Post

error: Content is protected !!