बदनावर में आवारा कुत्तों का आतंक:
अधिकांश वार्डों व सड़कों पर कुत्तों की धमाचौकड़ी से नागरिक परेशान, 9 साल की बच्ची को फिर काटा,
बदनावर। इन दिनों नगर के अधिकांश वार्डों व सड़कों पर आवारा कुत्तों से नागरिक परेशान हैं। नगर में कुत्तों की ओर से लोगों को काटने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। आज सुबह 4,5 कुतो ने फिर एक बच्ची को दबोच। लिया। बच्ची के चिलाने पर आसपास के रहवासी दोडे और कुतो से बचाया। कितु कुतो ने कई जगह दांत लगा दिये। साथ ही लोगों को सड़क पर आवारा कुत्तों के झुंड के चलते कुत्ते के काटने की आशंका भी बनी रहती है। लोगों ने नगर परिषद से इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी अनुसार नगर के रावतसेरी क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की बच्ची विधि पिता दीपक पाल को मोहल्ले में ही एक आवारा कुत्ते ने हमला कर काट लिया। लहूलुहान बच्ची को लेकर परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने रेबीज के इंजेक्शन लगाए। कुत्तो के आतंक से अन्य बच्चे भी डरे हुए है। नगर के बड़ी चौपाटी, आंबड़ेकर चौराहा, पिपेलश्वर मन्दिर के पास, निचलावास, मालीपुरा, जेल रोड, सरस्वती कालोनी, मंडी रोड, अणुनगर समेत कई कालोनियों में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। झुंड के रूप में यह खूंखार कुत्ते घूमते रहते है। अगर कोई इन्हें भगाने का प्रयास करता तो उल्टे यह उन पर ही भोंककर हमला करने पर उतारू हो जाते है।आते जाते वाहनों पर भी यह पीछा कर काटने के लिए दौड़ते है। ऐसे में वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने पर दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। सुबह शाम जब लोग जब घूमने निकलते हैं तो इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से लोग भयभीत रहते हैं। लोगों ने बताया कि कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों का रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो जाता है।