Sun. Dec 8th, 2024

बेकिंग न्युज= 7 चोर गिरफ्तार= आरोपियों के पास से ₹ 8 लाख 50 हज़ार का माल जप्त

मंडी से लहसुन चोर 7 बदमाश गिरफ्तार= आरोपियों के पास से ₹ 8 लाख 50 हज़ार का माल जप्त

बदनवार। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया जाने पर बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। इस तारतम्य में फरियादी समीर पिता शहजाद कादरी निवासी बदनावर ने बखतगढ़ रोड स्थित गोदाम के पीछे से दरवाजा का ताला तोड़कर 40 कट्टी लहसुन चोरी जिसकी कीमत लगभग 35 0000 चोरी की रिपोर्ट की थी।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगण डोलची रोड स्थित संदीप के ढाबे पर बैठे हैं ।वह लहसुन बेचने की बात कर रहे हैं। इस पर सऊनि योगेश सिंह चौहान सऊनि दिनेश सिसोदिया, चंद्रपाल राजावत प्रहलाद बोस ,आरक्षक अनिल द्विवेदी, आरक्षक विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर, मनीष राठौर द्वारा सात व्यक्तियों को दबिस देकर पकड़ा गया । जिसने अपना नाम पता पूछने पर राकेश पिता नाथू सारेल जाति भील निवासी सरदारपुरा ,दिनेश पिता नाथू सारेल जाती भील निवासी सरदारपुरा, बबलू पिता कालूराम डामर निवासी रतनपुरा, राहुल पिता सोम सारेल निवासी सरदारपुरा, गेंदालाल पिता नाथू कटारा निवासी हरकझर ,बंटी पिता सरदार देवानदा निवासी हनुमंतिया, चंपालाल पिता बद्रीलाल गामड़ निवासी रायनपाड़ा का होना बताया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास लहसुन के बारे में पूछताछ करने पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। लहसुन के कट्टे गिरने पर 44 कटे लहसुन होना पाए गए जिस पर आरोपियों द्वारा शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बखतगढ़ रोड स्थित लहसुन गोदाम से चोरी करना बताया। लहसुन जिसकी कीमत लगभग 3,50,000 व एक पिकअप वाहन जिसकी कीमत 5 लाख कुल 8,50,000 की जपती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों का पीर लेने पर कमलेश बाबूलाल जैन की दुकान में चोरी करना बताया तथा राजोद थाना क्षेत्र में भी चोरी करना बताया। उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक धार द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!