Sun. Dec 8th, 2024

माँ अहिल्या की नगरी मे मालव रत्न से सम्मानित किया गया

चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा प्रदान करने पर
इंदौर धारा मासिक पत्रिका द्वारा बड़नगर के डॉ. सोनी दंपत्ति को मालव रत्न अवार्ड 8 से किया सम्मानित

इंदौर।डेस्क

मां अहिल्या की जयंती के उपलक्ष में इंदौर धारा मासिक पत्रिका द्वारा मालव रत्न अवार्ड का आयोजन विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत 8 वर्षो से इस प्रकार आयोजन करते आ रहे है।
कला केंद्र गांधी हाल इंदौर में मालव रत्न अवार्ड 8 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित श्री योगेंद्रजी महंत पूर्व राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवम इंदौर धारा मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक रामचंद्र श्रीवास्तव, समाज सेविका आशा पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज रतलाम द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोसाहित करते हुवे सम्मानित कर मालव रत्न अवार्ड 8 से नवाजा गया।
इसी कड़ी में बड़नगर के सोनी दपत्ती डॉक्टर अश्विन सोनी एवम डॉक्टर वंदना सोनी को रतलाम में चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए अनुकरनीय कार्य की सराहना करते हुवे मालव रत्न अवार्ड 8 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुल 54 प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थी।जिसमे विभिन्न सामाजिक, चिकित्सक, पत्रकारगण, एडवोकेट, कवि, शायर आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सामाजिक, राजनेतिक, व्यवसायिक, पत्रकारगण बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Author

Related Post

error: Content is protected !!