Sun. Dec 8th, 2024

कीचड़ , कचरा और गड्ढे में निकलना हुआ मुश्किल

युसुफ खान- बदनावर

बदनावर। कृषि उपज मंडी बाय पास कब्रिस्तान रोड मंडी गेट के पास कचरे एवं कीचड़ का का अंबार लगा हुआ है एवं यह रोड पूरी तरह उखड़ चुका है बड़े-बड़े गड्ढे में यह रोड तब्दील हो गया संबंधित कर्मचारी जनप्रतिनिधि का ध्यान ईस ओर जरा भी नहीं है वाहन चालकों को दुर्घटना का डर लगा रहता है रोड के आसपास किचड कीचड़ रहता है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!