400 छोड़िए उन्हें तो 150 सीटें भी नही मिलेंगी: राहुल गांधी
केंद्र सरकार के 90 सबसे बड़े अफसर में एक भी आदिवासी नहीं –राहुल गाँधी
मोदी जी जिनको शहजादा कहते हैं वे राहुल गांधी खेत में जाकर रोपाई करते हैं, मजदूर का दुख-दर्द को समझते हैं–जितू पटवारी
अलीराजपुर जिले के जोबट मे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेन सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में विशाल न्याय संकल्प जनसभा में शामिल हुए।
इस अवसर पर आदिवासी वेशभूषा में आदिवासी नर्तको द्वारा उनके आगमन पर नृत्य कर उनका स्वागत किया
हजारों की तादाद में जन समुदाय की मौजूदगी में न्याय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है हिंदुस्तान के संविधान को बीजेपी और आरएसएस खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी हिंदुस्तान के आदिवासियों को, दलितों को पिछड़ों को मिला है वह सब संविधान की बदौलत मिला है आपके जल जमीन और जंगल का जो हक है वह सारा का सारा इस संविधान की बदौलत मिला है।
राहुल गांधी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर शिक्षा एवं स्वास्थ्य उसमें जो आरक्षण जो एससी एसटी एवं ओबीसी को मिलता है वह संविधान के कारण मिलता है, भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उसे 400 पार सीटें संविधान को बदलने के लिए चाहिए परंतु 400 छोड़िए उन्हें तो 150 सीटें भी नही मिलेंगी। इनके अलग-अलग नेता कहते हैं कि हम दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों से आरक्षण छीन लेंगे मैं आपसे कहना चाहता हूं आरक्षण को छीनने की बात तो छोड़िए हम तो उसकी सीमा भी 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे इनको जो करना है कर लें और गरीबों को दलितों को पिछड़ों को जितने आरक्षण की ज़रूरत है वह हम देने जा रहे हैं। यह जो टीवी वाले हैं कभी बॉलीवुड की शादी दिखा देंगे कभी कोई और अन्य कार्यक्रम दिखा देंगे, कभी उद्योगपति के बेटे की शादी दिखा देंगे परंतु आपके आदिवासियों की बच्चियों से बलात्कार होता है आपकी जमीन छीनी जाती है ऐसी खबरें नहीं दिखाई जाती इसका कारण यह है कि मीडिया में तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक भी आदिवासी, दलित अथवा पिछड़े वर्ग का व्यक्ति आपको बड़े पद पर नहीं मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, आदिवासी का अर्थ है इस जमीन के सबसे पहले मालिक, हमने आपको जमीन अधिग्रहण बिल दिया, फॉरेस्ट राइट एक्ट दिया, पेसा कानून दिया और अन्य अधिकार दिए परंतु जैसे ही इनकी सरकार आती है उन सब अधिकारों को कमजोर किया जाता है। केंद्र सरकार के 90 सबसे बड़े अफसर में एक भी आदिवासी नहीं, तीन ओबीसी से हैं जबकि उनकी 50 प्रतिशत आबादी है, तीन एससी से हैं जो कि 15 प्रतिशत आबादी है, ना आप बड़े मीडिया संस्थान चलाते दिखते हैं, ना बड़ी यूनिवर्सिटी चलाते दिखते हैं, ना बड़े कॉलेज चलाते दिखते, ना बड़े अस्पताल चलाते ऐसा लगता है कि आपकी कोई भागीदारी ही नहीं है। हम इस व्यवस्था को बदलना चाहते हैं हम चाहते हैं बड़े-बड़े मीडिया संस्थान में आपके लोग हों, बड़े-बड़े कॉलेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में आपके लोग हों, बड़े-बड़े उद्योगों में आपके लोग हों, सरकार में आपके लोग हों तथा हर जगह आपका प्रतिनिधित्व हो। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित जनगणना करेंगे जिससे कि आपकी आबादी तथा बड़े-बड़े संस्थानों में आपकी भागीदारी कितनी है इसका डाटा मिल पाएगा। यह क्रांतिकारी काम है इसे हम करने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि कि नरेंद्र मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया, अगर वे उद्योगपतियों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी पैसे दे सकते हैं। उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं, महालक्ष्मी योजना के तहत 8500 रुपए हर गरीब महिला के खाते में हर महीने डाले जाएंगे, साल भर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।इसके साथ ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी बनाएंगे। युवाओं के लिए ष्पहली नौकरी पक्की योजनाष् इस 1 साल की अप्रेंटिसशिप में बड़ी कंपनियों में आपको काम करने का अनुभव मिलेगा और 1 लाख रुपया साल भर का वेतन यानी 8500 रुपए प्रतिमाह युवाओं को दिया जाएगा। अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनी में अप्रेंटिसशिप करते हैं उसके उसमें उन्हें पैसा मिलता है और उसके बाद नौकरी परंतु यह मौका बेरोजगारों को नहीं मिलता हम यह मौका बेरोजगारों को देंगे, इन्होंने नोटबंदी करी, गलत तरीके से जीएसटी लगाया, छोटे उद्योग खतम करे। मनरेगा में 250 से बढ़ाकर 400 रुपए दिए जायेंगे, आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को दुगना पैसा दिया जाएगा । जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को दिया है उतना पैसा हम गरीब, किसान मजदूर को देने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग आपको आदिवासी कहते हैं जबकि वे आपको वनवासी कहते हैं आप देखेंगे कैसे भाजपा के नेता ने एक आदिवासी पर पेशाब किया उसका वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान को वह वीडियो दिखाया, भूरिया जी के खिलाफ जो लड़ रहे हैं उनके रिश्तेदार ने एक आदिवासी बेटी का बलात्कार किया। आप इनकी सोच जानते हो ये चाहते हैं आप आगे ना बढ़े,आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील ना बन आप तरक्की ना करें। वे लोग संविधान और आरक्षण छीनना चाहते हैं और हम सबको इनके खिलाफ मिलकर लड़ना है, संविधान बचाना है आरक्षण बचाना है आपकी जमीन, आपका जंगल, आपका जल एवं आपके अधिकारों की रक्षा करनी है, मैं यह उम्मीद करता हूं कि आप हमारे प्रत्याशी को समर्थन देंगे एवं उनको जिताएंगे ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी राहुल जी को शहजादा कहते हैं जबकि वे खुद में 8000 करोड़ के विमान में चलते हैं महंगी गाड़ी में चलते हैं तथा बिल गेट्स से मिलते हैं, वहीं जिनको वह शहजादा कहते हैं ऐसे श्री राहुल गांधी किसानों के खेत में जाकर उनके साथ रोपाई करते हैं, उनके दर्द को समझते हैं, किसी मैकेनिक से मिल लेते हैं,युवाओं से मिलते हैं, गिग वर्कर्स से मिलते हैं, जिसके साथ बलात्कार होता है उससे मिलते हैं ये शर्ट पहनते हैं तथा नरेंद्र मोदी जी दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं तो आप स्वयं सोचिए कि उनके इस दावे में कितना दम है। पटवारी ने कहा कि जिस मंत्री की धर्मपत्नी चुनाव यहां से लड़ रहे हैं उन्होंने विक्रांत भूरिया को चुनाव बाद हिसाब की धमकी दी है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि विक्रांत भूरिया के साथ हम सबकी पूरी की पूरी फौज है, मंत्री जी बोलने से पहले विचार किया करो। इसके साथ पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 40 सालों से आपकी सेवा कर रहे हैं उन पर इस दौरान उन पर एक भी दाग नहीं लगा ऐसे ईमानदार ऐसे ईमानदार स्वच्छ छवि के आदिवासी नेता को आप सबको प्रचंड बहुमत से विजय बनाना है
न्याय संकल्प सभा को झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया, जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल , महेश पटेल, न्याय संकल्प सभा प्रभारी निर्मल मेहता , जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांरां, ओम राठौड़ ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर विधायक वीर सिंह भूरिया, पूर्व विधायक वाल सिंह मेडा , हर्ष विजय गहलोत, ओंकार सिंह मरकाम , कुलदीप इंदौरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ,प्रवक्ता साबिर फिटवेल ,आशीष भूरिया ,महेंद्र कटारिया , जितेंद्र सिंह राठौड़, प्रभु राठौड़ सहित कई नेता मंचासीन थे ! कार्यक्रम का संचालन विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने किया ! आभार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश पटेल ने माना!