दसई (जगदीश पटेल)
सोमवार 5 अगस्त को नगर में श्री राम रामेश्वर धाम से भगवान शिव का भव्य डोला सुबह दस बजे नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा । मंदिर में प्रातः 6 बजे से नगर के विद्वान पंडितो द्वारा श्री राम रामेश्वर भगवान का अभिषेक व श्रृंगार किया जाएगा जिसके बाद भगवान श्री राम रामेश्वर का भव्य डोला नगर भ्रमण पर निकलेगा ।डोले मे धर्म ध्वजा लेकर युवाओं की टीम सबसे आगे चलेगी जिसके बाद बैंड बाजा के साउंड पर भक्ति गीतों पर थिरकते युवा. भूत बाराती की टोली. हाथ से ताशाबजाते नृत्य करते युवा व ढोल बजाते हुए वादक. धूप गाड़ी जिससे निकलने वाली धूप से पूरा वातावरण महक जाएगा एवं डमरु बजाते चलते युवा जिसके बाद. भव्य डोले में विराजित श्री राम रामेश्वर की सवारी जिस घर के आंगन में पहुंचेगी लोग घर से निकल कर पूजन अर्चन कर भगवान का आशीर्वाद लेगे सवारी के पीछे छत्र चवर लेकर चलते सेवक. भगवान की सवारी को तोप से सलामी देते हुए पुष्प वर्षा करना .गजराज पर भोलेनाथ के शिवलिंग की सवारी. नृत्य करते धर्मप्रेमी भव्य डोले की सवारी में चलेगे ।भगवान के भव्य डोले की सवारी का नगर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा मंच लगाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा । भव्य डोले को देखने के लिए नगर सहित आसपास के गांव की हजारों धर्म प्रेमी जनता उपस्थित होगे