Sun. Dec 8th, 2024

विश्वमित्र छत्तीसगढ़, आचार्य वीरेंद्र विक्रम सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सानिध्य मे योगपीठ का आयोजन

पतंजलि योगपीठ जिला धार एवं आर्य समाज ने जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से मनाया।

धार डेस्क। चार अगस्त परम पूज्य वर्तमान समय के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण जी महाराज हरिद्वार के पावन जन्मदिवस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के सुक्ष्म सानिध्य में आर्य समाज एवं पतंजलि योगपीठ जिला धार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय पौचौपाटी धार पर किया गया। तीन एवं चार अगस्त को प्रातः आठ से ग्यारह बजे तक देव यज्ञ एवं प्रवचन पूज्य गुरुदेव आचार्य विश्वमित्र छत्तीसगढ़, आचार्य वीरेंद्र विक्रम सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सानिध्य में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं, तथा मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति में किया गया। साथ ही जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधों का रोपण आर्य समाज मंदिर परिसर में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव,,सह युवा भारत जिला प्रभारी प्रमोद पाटिल, तहसील महिला प्रभारी श्रीमती संगीता पांडर, जिला यज्ञ प्रभारी लाखनसिंह आर्य, महेश आर्य जिला योग प्रशिक्षक राजकुमार चौहान सहित बड़ी संख्या में पतंजलि योगपीठ जिला धार के सदस्यों ने किया।इस अवसर पर आर्य श्री रामचन्द्र सोलंकी का सम्मान शाल श्रीफल , अभिनन्दन पत्र भेंट कर किया गया। रामभरोसे वर्मा ने पर्यावरण लोकगीत प्रस्तुत कर समां बांधा।सह भोज का आयोजन किया गया । सुश्री किरण दुबे का विशेष योगदान रहा।संचालन लाखनसिंह आर्य ने किया आभार महेश आर्य ने माना।यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी मिलिंद पांडेर ने दी

Author

Related Post

error: Content is protected !!