Sun. Dec 8th, 2024

शशांक तिवारी के भजनों पर झूमे श्रधालू

यज्ञ का आयोजन

राजेश उपाध्याय/ भेसोला

बदनावर तहसील के अंर्तगत ग्राम भेसोला में प्रतिवर्ष अनुसार पाटिदार समाज द्वारा मां अम्बे शतचंडी यज्ञ पांच दिवसीय यज्ञ संपन्न व कलश यात्रा समारोह, गायक शशांक तिवारी ने दी भजनो कि प्रस्तुति!


पांच दिवसीय यज्ञ व कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए चल रही थीं। पूरे रास्ते लोकप्रिय भजन गायक शशांक तिवारी कुंदनपुर ने अपनी सुमधुर आवाज मे धार्मिक गीतों एवं भजनो कि प्रस्तुति दी। जिसमे मंगलवार को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकली गयी ! राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया! ।कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुची! आचार्य पंडित घनश्याम जी जोशी जीवनलाल जी जोशी ( झरसदला ) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार पांच दिवसीय यज्ञ संपन्न करवाया गया ! कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। साथ ही प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था का भी आयोजन किया गया

यज्ञ में मुख्य रूप से पाटिदार समाज के सहयोग के साथ ही रोहित पाटीदार , धर्मराज पाटिदार तोलाराम पाटिदार नविन पाटीदार , ईश्वरलाल पाटीदार सत्यनारायण पाटीदार ,,नरेन्द्र पाटीदार , प्रकाश पाटीदार, दिनेश पाटीदार , शंकरलाल पाटिदार सहित कई शर्धालुओ का सहयोग रहा ।

Author

Related Post

error: Content is protected !!