उत्तम सेवा न्यास की 27 किमी की माही तट से बैजनाथ महादेव की कावड़ यात्रा सोमवार को
बदनावर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान बैजनाथ को माही जी का जल चढ़ाने, प्रकृतिको बचाने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तम सेवा न्यास द्वारा एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सोमवार 5 अगस्त को किया जा रहा है। संस्था प्रमख एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि आमजन में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करने एवं प्रकृति का संरक्षण करने के उद्देश्य से हमारी संस्था द्वार विगत 17 वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में कावड़ यात्री सम्मिलित होते हैं। यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से पश्चिम क्षेत्र एवं आसपास के गांव में तैयारियां की जा रही है। क्षेत्र के मंदिरों में भगवा ध्वज लगाकर उन्हें सजाया जा रहा है साथ ही सभी मंजरों में भी भगवा ध्वज लगाया जा रहे हैं। इस वर्ष कावड़ यात्रा में आदिवासी नृत्य मंडली के साथ प्रसिद्ध भजन गायक प्रशांत तिवारी अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी देंगे। माहीजी तट पर 1000 पौधों का रोपण के पश्चात पवित्र जल भरकर 27 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर भक्तजन भगवान बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे उसके पश्चात मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।