बदनावर पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
बदनावर पुलिस की तत्परता और सतर्कता से बाजार में जाली नोटों को चलाने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में फस गए हैं। बदनावर पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ भी कर रही है। ताकि जाली नोटों का गोरख धंधा करने वाले बदमाशो के गिरेहबाह तक पुलिस पहुंच सके।
आपको बता दे की जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने हाट बाजार में अपनी बकरी 6000 में साजिद और शाहरुख को बेची थी । जितेन को नोट नकली होने की जानकारी मिलते ही बदनावर पुलिस को शिकायत की गई जिसमें बदनावर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से शाहरुख और साजिद को गिरफ्तार किया तो वही पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि यह नोट कानवन निवासी नरेंद्र राठौड़ से उन्होंने बाजार में चलाने के लिए लिए हैं।
बदनावर पुलिस नरेंद्र राठौड़ को रिमांड पर लेते हुए जाली नोटों का गोरख धंधा करने वाले बड़े गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ।
आईए जानते हैं इस पूरे मामले को लेकर बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने क्या कहा सुनिये