पत्रकार पं धमेन्द्र अग्निहोत्री का जन्मदिन पर हुआ विशेष आयोजन
बदनावर। युवा पत्रकार एवं हंसमुख मिलन सार व्यक्तित्व केे धनी पत्रकार पं धमेन्द्र अग्निहोत्री का जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। पं ंअग्निहोेत्री ने जन्म दिन पर स्थानीय गणेश गार्ड्रन में एक पेड मॉ के नाम पौधारोपण किया गया। साथ ही गणेश गार्डन में लगे पेड़ पौधे की भी सफाई एवं छटनी की गई। स्वतंत्र प्रेस क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में केक भी काटा गया। पौैधारोपण को लेकर पं अग्निहोत्री ने कहा कि पौधा लगाना बहुुत ही आसान है किंतु पौेधे को एक छोटे बच्चे की तरह देखभाल की भी आवश्यकता होती है। जो पौेधा लगााया है उसकी देखभाल स्वयं के द्वारा की जाएगी।ं जन्मदिन अवसर पर बधाई देने वाले में दिलीपसिंह चौहान, महेेश पाटीदार, मनीश षर्मा, पप्पी बना, डाक्टर गोपाल ठाकुर, प्रवीण चावला, राकेश चौहान, प्रदीप पंवार, गोपाल पाटीदार, विनय नाहर, अनुप जायसवााल, शिवशंकर रिंगनोदिया, सचित बाहेती, मुकेश राठोेर, आशिष परमार, मनोहर पाटीदार, शिवम चौहान आदि मित्रगण शामिल थे।