Sun. Dec 8th, 2024

अभिभाषक संघ अध्यक्ष नरेंद्र जाट व सचिव निर्देश सोनगरा मनोनीत

बदनावर अभिभाषक संघ अध्यक्ष नरेंद्र जाट व सचिव निर्देश स मनोनीत किए गए

बदनवार।अभिभाषक संघ बदनावर कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। अभिभाषक संघ के सभी पदाधिकारी गण की सहमति से अध्यक्ष नरेंद्रसिंह जाट एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष तन्मय सिंह राजावत एडवोकेट, सचिव निर्देश सोनगरा एडवोकेट , सहसचिव जयपाल सिंह डोड, कोषाध्यक्ष रिजवान खान एवं ग्रंथपाल अनुष मोरे मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लोकेश गामड़ एडवोकेट, रुचित डागा एडवोकेट को चुना गया । निर्वाचन निर्विरोध के दौरान वरिष्ठ अभिभाशक जीपी सिंह राठौर व निवृत्मान अध्यक्ष अनिल मोरे ने शुभकामनाएं दी ।नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया । इस दौरान रमेशचंद्र संघवी ,महेंद्र प्रताप सुन्देचा , अशोक पाटीदार बालमुकुंद शर्मा , एमएस सोनगरा सहित संघ के कई सद्स्य मोजूद थे।

Author

Related Post

error: Content is protected !!