विधायक शेखावत का जन्मदिन अलग अंदाज में मनेगा__ गोमाता को लगेगा 56 भोग, ग्राम पंचायतों को मिलेंगे टैंकर, करोड़ों रु के विकास कार्यों का होगा भूमि पूजन
विधायक भवंरसिंह शेखावत का जन्म दिन 18 अगस्त को धुमधाम से मनाया जाएगा
बदनावर। विधायक भवंरसिंह शेखावत का जन्म दिन 18 अगस्त को बदनावर सब्जी मंडी के समीप लक्ष्मी गौशाला में धुमधाम से मनाया जाएगा। विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि बाबूजी ke जन्म दिन पर कई प्रकार के आयोजन होगें। विधायक शेखावत के जन्मदिन अवसर पर गौमाता को छप्पन भोग लगाया जाएगा। और 2100 लड्डुओं को भोग लगाकर गायों को खिलाये जाएगे। साथ ही विधायक भंवरसिंह शेखावत के कर कमलों से कई ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरण किये जाएगे। लोगों के स्वास्थ्य को दृश्अिगत रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शुद्व जल की उपलब्धता हेतु वाटर आर ओ का भी वितरण होगा। विधायकजी के जन्मदिन अवसर पर कई आयोजन किए जाएंगे। जिसमें गोशाला में गायों को छप्पन प्रकार की सामग्री गायो के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यो की सौगात भी दी जाएगी। आयोजन को लेकर लक्ष्मी गौशाला के सामने सब्जी मंडी में तिरंगा स्टेज लगाने का काम जारी है