सादलपुर में कुशवाह प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रायल चैलेंजर्स बेटमा विजेता एवं सुपर किंग्स सादलपुर उपविजेता रहे । । क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र में इसबार आईपीएल की तर्ज़ पर के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता का दो-दिवसीय आयोजन जल महल रोड़ सादलपुर पर दूधिया रोशनी में रात्रि कालीन किया गया। जिसमें क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र की आठ टीमों ने भागीदारी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक टीम के अपने अपने ग्रुप में तीन तीन मैच खेले गये अंको के आधार पर चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
जिनमें रायल चैलेंजर्स बेटमा का श्याम परिवार दतोदा,सुपर किंग्स सादलपुर का मुकाबला केंगन इलेवन दतोदा से हुआ। बेटमा ओर सादलपुर ने फाइनल में प्रवेश किया। संघर्ष पूर्ण मैच में रायल चैलेंजर्स बेटमा ने विजयश्री हांसिल करते हुए के पी एल सादलपुर कप पर कब्जा किया उपविजेता टीम का खिताब सादलपुर सुपर किंग्स को दिया गया।मेन आफ द आलराउंडर का पुरस्कार स्वप्निल उर्फ नटराज श्याम परिवार दतोदा को तथा बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द सिरीज़ काना कुशवाह रायल चैलेंजर्स बेटमा को तथा मेन आफ द बालर सिरीज़ का विवेक मण्डवाल नालछा खिलाड़ी रायल चैलेंजर्स बेटमा को प्रदाय किया गया।खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विगत ग्यारह वर्षों से मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था।इस बार ग्राम वार टीमों की जगह आईपीएल की तर्ज पर स्पांसरों ने अपनी अपनी टीमें खिलाड़ीयों की खरीदी कर बनाई जिसमें समाज के युवा क्रिकेटरों ने गांव के बंधन से हटकर भागीदारी की।
आयोजन समिति मालवा प्रान्त के संतोष कुशवाह, विवेक वर्मा ने बताया कि आकाश रणावदिया दतोदा, अरूण बड़गूजर इन्दौर,संजय कुशवाह दिग्ठान , सहित प्रत्येक गांव के क्रिकेटरों का के पी एल के गठन में सराहनीय योगदान रहा। विजेता दल के कप्तान काना जी चौहान को केपीएल कप से सम्मानित किया गया उपविजेता टीम के कप्तान विवेक वर्मा को उपविजेता कप भेंट किया गया। एम्पायर गणों में मुख्य रूप से मुकेश कुशवाह, संतोष कुशवाह,संजय कुशवाह,बल्लू सर, कृष्णा बैरागी , नालछा के खिलाड़ियों का योग दान रहा। मुख्य अतिथि रामभरोसे वर्मा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाह महासभा म प्र, एवं महामंत्री सा वि समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र ने विजेता एवं उपविजेता दलों सहित सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें समाज के सर्वांगीण विकास में खेल प्रतिभाओं को निखारने में एसे ही सद प्रयास करना चाहिए। आयोजन समिति के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।