Mon. Dec 16th, 2024

दसई को तहसील बनाया जाय, कल दसई बन्द का आह्वान, सोया प्रशासन जागे

कल दसई बन्द का आह्वान

दसई (जगदीश पटेल)
शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के तत्वावधान में कल दिनांक 23 अगस्त शुक्रवार को दसई को तहसील बनाने के समर्थन में नगर बंद का आह्वान किया गया है ज्ञात रहे की दसई एवं आसपास की ग्राम पंचायत द्वारा दसई को तहसील बनाने के लिए समर्थन पत्र दिया गया है ग्राम पंचायत का समर्थन पत्र के साथ में शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री एवं शासन के अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया गया है साथ ही नगर में कई बार तहसील बनाने के लिए जल सत्याग्रह नगर बंद महिलाओं द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल दसई नगर आगमन पर उपमुख्यमंत्री के साथ ही शासन के अन्य मंत्री एवं प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया जा चुका है एवं उनसे दसई को तहसील बनाने की मांग कर चुके हैं
इसी तारतम्य में एक बार पुनः दसई को तहसील बनाने के मांग जोर पकड़ने लगी है इसी को लेकर कल दसई नगर बंद का आव्हान किया गया है

Author

Related Post

error: Content is protected !!