Sun. Dec 8th, 2024

सेन जयंती पर मतदान शत प्रतिशत करने का संकल्प लिया

सादलपुर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वीं जन्म जयंती उत्साह पूर्वक मनाई । । नगर के अन्नपूर्णा भोजनालय पर सेन समाज सादलपुर के तत्वावधान में संत शिरोमणि पूजनीय सेन जी महाराज की जयन्ति पर समाज के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि संत शिरोमणि महाराज ने समाज को नया मार्ग दिखाया था सामाजिक रूप से धर्म की राह दिखाई । भक्ति की पराकाष्ठा से संसार अभीभूत हो गया था।
सेन समाज सादलपुर के कैलाश सेन, बाबूलाल चौ

हान ,कालूराम सेन, पप्पू सेन ,घनस्याम सेन ,पंकज सेन ,तेजराम सेन ,केसुर के अनिल परमार ,गोविंद परमार, एवं पदाधिकारी गण,और समाज की बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति में उनको नमन किया और
पूजा अर्चना कर महा आरती की गई,।प्रसादी वितरण किया। साथ ही इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि अपनी समाज और अपने आसपास के सभी लोगों के द्वारा 13मई को होने वाले मतदान में हिस्सेदारी करने की बात भी कहीं।

संचालन करते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने कहा कि हमें निष्काम भाव से संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जैसी भक्ति करने का प्रयास करना चाहिए। आभार अनिल परमार ने माना।

Author

Related Post

error: Content is protected !!