विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का 63 वॉ जन्मदिन मनाया गया
बदनावर | विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बी एल पाटीदार का जन्मदिन पी एम कौशल विकाश योजना सेंटर एवं बी ई ओ कार्यालय मे उपस्थित सभी छात्र/छात्राओ एवं स्टॉफ के साथ मनाया गया | विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उन्हे यह बताया कि PMKVY के कोर्स कैसे आपके कौशल को बढ़ाने के साथ साथ एक नये भविष्य का निर्माण भी कर रहे है, जो आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने मे बहुत ही लाभदायक है ! बदनावर मे भी धीरे धीरे नये उद्योगों की शुरुवात हो चुकी है जहां पर इस कौशल की आवश्यकता है। बच्चों के साथ अपने कुछ अनुभव भी साझा किए ताकि किस परेशानियों से कैसे निपटा जाए |
इस जन्मदिन के अवसर पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवनारायण गुजराती, सीएम राइज़ स्कूल के प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर, शिक्षक रमेश चंद्र राठौड़, गिरधारी लाल वर्मा जन शिक्षक , प्रेमशंकर सोलंकी, सोहन सिंह पवार जन शिक्षक,मुकेश पुरोहित जन शिक्षक अनीश खान ,अक्षय शर्मा , भगवान सिंह वसुनिया, बगदीराम कावलिया, अजित कुमार जैन, हर्ष जायसवाल, रोहित परमार, नीता जायसवाल,गीता बाई लाल मन बेगा एवं अन्य शिक्षक साथियों की उपस्थिति मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! आभार सोहन सिंह पवार ने माना।