अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भारत गौरव यात्रा बदनावर पहुची
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत गौरव यात्रा के माध्यम से बदनावर नगर में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाया जिसमे नगर में मतदाताओं को वोट डालने एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया साथ ही परिषद के प्रांतीय सदस्य आकाश मुकाती ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले भर में भारत गौरव यात्रा निकाली जा रही है! जो कि पूरे जिले में भर्मण करेगी अलग अलग इकाईयो मे से होते हुए आज बदनावर नगर में पहुची!
जिसके माध्यम से विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता मतदाता के पास पहुच कर उन्हें वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया! ओर आह्वान किया गया की राष्ट्र हित मे शिक्षा, स्वास्थ, देश व्यापी समस्या, विकास ,रोजगार, एवं अन्य देश हितेषी मुद्दों को देख कर मतदान करे और करवाए ! ,
इस अवसर पर भाग संयोजक चिगु पटेल, नगर मंत्री राज जायसवाल, नगर सह मंत्री मुकुल पंड्या, विजय परमार, विनोद चौधरी, एवं अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे!