बदनावर तहसील के ग्राम चिराखान में बुधवार शाम 6: बजे से तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई ! जिससे किसान परेशान हुए हैं खेत में रखे हुए प्याज भी गिले हो चुके हैं जिससे कच्चे मकान की भी दीवार गिर गई! कई मकानों के चद्दर भी उड़ कर काफी दूर जा गिरे! हैं चद्दर गिरने से किसी को भी चोट नहीं आई किंतु गाँव मे अफरा तफरि व भय का माहौल देखा गया!
Author
Post Views: 16