सादलपुर/ रामभरोसे वर्मा
माता चौक सादलपुर पर श्री पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक एवं संगीत मय शिवमहापुराण कथा 16 मई से । । जनता जनार्दन सादलपुर के तत्वावधान में दिनांक 16 मई से 22 मई तक सात दिवसीय नगर के मध्य माता चौक पर राष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य पं श्री महेश पाराशर शास्त्री जी के पावन सानिध्य में संगीत मय शिवमहापुराण कथा एवं श्री पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक प्रातः नव बजे से ग्यारह बजे तक तथा कथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक किया गया है। कार्यक्रम के अन्तर्गत शुभारंभ के अवसर पर गुरूवार को प्रातः विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी। हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर के दामोदर व्यास, बलराम दास वैष्णव बैरागी, ग्राम प्रभारी संजय सोलंकी, शिवनारायण जाट, राधेश्याम चौहान ने बैठक में आह्वान किया कि सादलपुर में आयोजित शिवमहापुराण कथा को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग देवें। हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मंण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने जनता जनार्दन को अधिक से अधिक उपस्थिति देने का आग्रह किया।
ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱21000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com