बदनावर विधानसभा में कहा कितना हुआ मतदान
धार महू लोकसभा संसदीय क्षेत्र में बदनावर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान किया गया । बदनवार विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कितने प्रतिशत व कितने मतदाताओं ने किए मतदान का विवरण। लोकसभा की आठ विधानसभा में बदनावर विधानसभा में सर्वाधिक 76.89% मतदान हुआ। बदनावर क्षेत्र के मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार।
*ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय* *खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें*📱31000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल**विज्ञापन के लिए संपर्क करें**9977104100*📞📩*badnawarnews.com*