Sun. Dec 8th, 2024

बेकिंग न्यूज़ =पानी की बाल्टी में गिरे बच्चे की मौत

पानी की बाल्टी में गिरने से 1 साल के बच्चे की मौत

बदनावर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में कलाभाटा क्षेत्र में रहने वाले राहुल नाम के व्यक्ति का 1 साल का बेटा राजवीर घर पर ही था। उसकी मां पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में गई थी। घर पर बच्चा अकेला खेल रहा था । इसी दौरान घर पर ही पानी की भरी बाल्टी मै बच्चा खेलते खेलते औंधे मुंह गिर गया। घटना का पता चलने पर बच्चे को सिविल अस्पताल लाया गया । जहां परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित किया गया।

*ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय* *खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें*📱40 हजार से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल**विज्ञापन के लिए संपर्क करें**9977104100*📞📩*badnawarnews.com*

Author

Related Post

error: Content is protected !!