Sun. Dec 8th, 2024

छात्रा ने गला काटकर किया आत्महत्या करने का प्रयास

धार-धार मे एक नर्सिंग की छात्रा ने गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया , परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका उपचार जारी है . बताया जा रहा है कि छात्रा कमला डामर ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रा है , वह यहाँ से नर्सिंग की पढाई कर रही है , छात्रा ने ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहाँ के प्रबंधक ने उसके ओरिजनल सर्टिफिकेट रख रखे है , छात्रा ने जब ओरिजनल सर्टिफिकेट माँगे तो उससे 3 लाख रुपये की मांग की गई , छात्रा के माता-पिता मजदूरी का काम करते है और वे तीन लाख रुपये देने मे सक्षम नही है , इसी से परेशान होकर छात्रा कमला डामर ने गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, परिजन उसे जिला अस्पताल लाये जहाँ आईसीयू मे उसका उपचार जारी है, अब पीड़ित छात्रा और उसकी माँ ने मांग की है कि छात्रा के ओरिजनल सर्टिफिकेट दिलाये जाये , वही पूरे मामले मे कोतवाली थाना पुलिस जांच मे जुटी हुई है।

गिफ्ट खरीदने के पहले हमारे प्रतिष्ठान पर पधारे

मधुरम खिलौना एवं गिफ्ट हाउस बस स्टैंड बदनावर
हमारे यहां स्मार्ट वॉच, घड़ियां ,दीवाल घड़ी, लाइटिंग रोबोर्ट, डांसिंग गर्ल, ब्लू टूथ माइक, पुलिस कार, वाकी=टाकी, कलर क्यूब, लाइटिन ट्रेन, लाइटिंग ड्रम, सिगल प्लेयर फुटबाल, लेदर फुटबाल, बच्चो के फिश गेम, म्यूजिकल झूमर, विडियो गेम, कलर किट, बच्चो के कंप्यूटर, बाटल मग सेट, हेलीकॉप्टर, स्टंट कार, मैजिक स्लेट, दूरबीन, कंपास बाक्स, लंच बाक्स, गिफ्ट, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल कार ,कैक्टस, फोटो फ्रेम, बच्चों के मनपसंद खिलौने ,क्रिकेट बैट, बॉल, लूडो, बेल्ट , पर्स ,टेंट हाउस, डांसिंग गर्ल, बॉडी स्प्रे, परफ्यूम, चश्में,बच्चों के ड्रोन, कपल सेट ,मैजिक मिरर, मन पसंद गिफ्ट उपलब्ध है
गिफ्ट खरीदने के पहले हमारे प्रतिष्ठान पर एक अवश्य पधारे।

ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱44 हजार से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com

Author

Related Post

error: Content is protected !!