Fri. Aug 30th, 2024

फूड प्वाइजनिंग से तीन भेसे मरी– सात बीमार

सतीश पिता बालकृष्ण यादव निवासी बदनावर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके स्वयं कि कृषि भूमि एकवीरा मंदिर के पास लगी हुई है । जिस पर प्रतिदिन वह मवेशी गाय भैंस बांधते हैं । फरियादी ने पुलिस थाने में बताया कि कुछ लोगों द्वारा कार्यक्रम के उपरांत बचा हुआ भोजन डाल दिया गया था! जिसे शनिवार को मवेशियों ने खा लिया। बचा हुआ भोजन खाने के तुरंत बाद फूड प्वाइजन की वजह से तीन भेसो की मोत हो गई। व सात आठ भैंसे अभी भी बीमार है और उपचार चल रहा है। इस संबंध में कुछ लोगों से संपर्क किया किंतु कोई संतोष पर जवाब नहीं मिला है। नुकसान की भरपाई हेतु पुलिस जांच की मांग की गई है

ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱45000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com

Author

Related Post

error: Content is protected !!