Fri. Aug 30th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़– तेन्दुए के हमले मे 4 घायल

हाथीपावा में ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला

अमझेरा पास के ग्राम हाथीपावा मे बास काटने गये ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया बिच बचाव करने आये अन्य तिन लोगो पर भी तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया है । घटना के बाद ग्रामीण चारो घायलों को लेकर अमझेरा अस्पताल पहुँचे जहा घायलों का उपचार किया जा रहा है । प्रत्यशदर्शी मान सिंग रावत ने बताया कि गजेंद्र अपने घर के पास मे लगे बॉस की कटाई कर रहा था तभी झाड़ियों मे से आकर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। जैसे हि गजेंद्र चिल्लाया तो अन्य ग्रामीण भी दौड़ कर पहुँचे फिर तेंदुए ने अन्य तिन लोगो को भी अपना शिकार बना लिया। अमझेरा स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशांत बहादुर ने बताया कि हाथीपावा गांव के घायल आये हे जिनके हाथ पेर, मुँह, गले मे दात के निशान लगे है । घायल कालू सोहन, मुनसिंग तौलिया, नानूराम दरियाव, गजेंद्र अनसिंग है जिसमे नानूराम गंभीर घायल है जिस पर सबसे ज्यादा घाव है सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । घटना के बाद अमझेरा वन विभाग के कोई अधिकारी कर्मचारी मोके पर नही पहुँचे। ग्रामीणों का कहना हे की पूर्व मे भी कई बार हमारे पालतू पशुओं पर तेंदुए ने हमला किया जिसकी जानकारी वन विभाग को देते हे लेकिन जंगल मे कोई नही जाता। गोरतलब हे कि चार वर्ष पूर्व भी हाथीपावा मे हि एक पांच वर्ष की बालिका को तेंदुआ उठाकर ले गया था । बाद मे पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा था

*ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय* *खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें*50 हजार से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल**विज्ञापन के लिए संपर्क करें**9977104100*📞📩*badnawarnews.com*

गर्मी मे लू से बचाव के उपाय

Author

Related Post

error: Content is protected !!