उड़ीसा राज्य में भाजपा द्वारा संबलपुर सिटी मैं संसदीय क्षेत्र केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रत्याशी बनाया है! एवं जगन्नाथ पुरी संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा भाजपा प्रत्याशी है!
दोनों प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु भाजपा किसान मोर्चा धार जिला महामंत्री रतनलाल पाटीदार को संगठन स्तर से निर्देश मिलने पर वह भी संबलपुर एवं जगन्नाथ पुरी सांसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ! रतनलाल पाटीदार द्वारा गांव-गांव घूम कर भाजपा को जीत हेतु धरातल पर काम किया जा रहा है!! तथा भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं!
*ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय* *खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें*50 हजार से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल**विज्ञापन के लिए संपर्क करें**9977104100*📞📩*badnawarnews.com*