सादलपुर में यज्ञ की पूर्णाहुति,
सम्मान समारोह एवं शोभायात्रा के साथ शिव महापुराण कथा सम्पन्न
सादलपुर/ रामभरोसे वर्मा
जनता जनार्दन सादलपुर के तत्वावधान में माता चौक पर सात दिवसीय संगीत मय शिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक परम पूज्य गुरुदेव पं मुकेश पाराशर शास्त्री जी उज्जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं संदीप शर्मा के पावन सानिध्य में यजमान रामभरोसे वर्मा, सुरेश चौहान, बलराम दास वैष्णव बैरागी, नाना जाट,दीपक राठौड़, सत्यनारायण पटेल ने सपत्नीक एवं हर्षवर्धन मिश्रा, गौतम मकवाना, सुदीप वर्मा,कु शिवानी बैरागी ने आहूतियां दी। पं शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति माता पिता की सेवा नहीं करता है उसका जीवन व्यर्थ है सजना कसाई अपने पिता की भक्ति करके ही भागवत प्राप्ति कर मोक्ष पा गये थे। कथा विश्राम पर महा आरती सभी यजमानों ने तथा सातों दिन में पार्थिव पूजा रूद्राभिषेक करने वाले यजमानों ने उतारी।सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कथा वाचक शास्त्री जी, यज्ञाचार्य , संगीत कलाकारों में अर्जुन गंधर्व, प्रद्युम्न गंधर्व,शुभम गंधर्व का तथा कथा आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बलराम दास बैरागी सहित कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रमुख यजमान रामभरोसे वर्मा ने किया।शिव महापुराण कथा की पौथी पूजा बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं एवं मातृ शक्ति ने की गाजे-बाजे के साथ पौथी की बिदाई नगर के गणेश मंदिर,श्री राम मंदिर,श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार संयोजक बलराम दास बैरागी ने माना।
*ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय* *खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें*
55 हज़ार से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल**विज्ञापन के लिए संपर्क करें*
*9977104100*📞📩*badnawarnews.com*