Sun. Dec 8th, 2024

ध्यान योग शिविर

संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर में तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर 29मई से ‌। ।


हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान करें योग रहें निरोग कार्यक्रम के तहत ,,

सादलपुर डेस्क / राम भरोसे वर्मा
हम हमारे मन में शांति एवं हृदय को आनंद एवं तन मन को स्वास्थ्य से परिपूर्ण करने के लिए एवं प्रतिदिन की शारीरिक एवं मानसिक थकान को दूर कर वर्तमान समय में हार्ट अटैक, कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से बचाव हेतु अंतरराष्ट्रीय संस्था *श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद एवं पतंजलि योग समिति जिला धार के तत्वावधान में ध्यान प्रशिक्षक जिला धार के प्रोफेसर रणदिवे धार, हाकमसिंह ठाकुर गुणावद धार एवं योग प्रशिक्षक रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार म प्र के पावन सानिध्य में सायं पांच बजे से छः बजे तक नगर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पर दि 29 ,30, 31मई तक तीन दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप अपने मन मस्तिष्क ,हृदय एवं शरीर में अनंत शांति, शक्ति एवं परमानंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे ।इस शिविर में धार से प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे । इस योग ध्यान शिविर में आप सभी अधिक-से-अधिक पधारें।साथ ही अपने इष्ट मित्रों को भी साथ में लेकर आए ।

केवल 1000 और 1500 रुपए महीने याने 30 दिन तक दे अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….

कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के पुरा महीना 30 दिन तक अपने विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है

विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है

अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार पत्रकार
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100

Author

Related Post

error: Content is protected !!