तालाब में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत
बदनावर। ग्राम रूपाखेड़ा में पाज तालाब में डूबने से 12 साल की बच्ची की अकाल मौत हो गई। बालिका का नाम रीना पिता नरसिंग भील बताया गया है। वह अपनी मां के साथ बकरी चराने जंगल में गई थी। वहां कपड़े धोते समय तालाब में डूब गई। पता चलने पर मां ने चीख पुकार मचाई तो गांव से मौके पर पहुंचे लोगों ने खोजबीन कर बालिका को बाहर निकाला। किंतु इस प्रयास में करीब घंटा भर हो गया था और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एएसआई मनीष परमार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद घरवालों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
दूसरी घटना बालोदा मे
नाना के घर आया बालक तालाब में डूबा
पास के गांव बालोदा में अपने नाना के घर आए नाती की कल शाम गांव के पास कठोड़िया मार्ग पर स्थित तालाब में डूबने से अकाल मौत हो गई। बच्चे का नाम अखिलेश पिता कैलाश एससी निवासी सुनारखेड़ी बताया गया है।
केवल 1000 और 1500 रुपए महीने याने 30 दिन तक दे अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….
कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के पुरा महीना 30 दिन तक अपने विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है
विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है
अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार पत्रकार , बदनावर
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100