सेवक हैं और एक सेवक की तरह काम करना हमारा उद्देश्य है।लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह नहीं है।
जितना संगठन मजबूत होगा उतना ही ब्रांच का काम भी अच्छा होगा।इस लिए हम सब मजबूत रहेंगे एक साथ रहेंगे तो कंपनी का भी मजबूत से काम करेगी
धार खिलेडी : धार एलआईसी कार्यालय स्थित ATC हॉल में धार जिला कार्यकारिणी समिति की एक बैठक हुई आयोजित कि गई। जिसमें संगठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए लियाफी संगठन सदस्यता अभियान पर विशेष रूप से चर्चा सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए व्यक्त किए गए इंदौर मंडल काउंसिल के सचिव श्री दीपक पवार, मंडल के सहसचिव श्री संजय वर्मा, मंडल काउंसिल कोर कमेटी श्री रतन त्रिवेदी धार लियाफ़ी अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा सचिव श्री अनिल पटेल , कोषाध्यक्ष श्री खेमेंद्र शर्मा , राजगढ़ शाखा अध्यक्ष श्री प्रभुलाल लटियाल, आदी की उपस्थिति में संगठन की विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि कर्मचारी यूनियन संगठन के महासचिव व मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक धार शाखा प्रबंधक श्री अजय तिवारी जी व विशेष अतिथि एलआईसी धार शाख प्रबंधक श्री लीलाधर देशमुख जी विकास अधिकारी श्री शैलेंद्र दुबेजी आदी मंचासीन अतिथियों द्वारा बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने विचार प्रमुखता से रखते हुए सभी को एकजुट होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया देशमुख सर ने कहा कि अभिकर्ताओं का जितना संगठन मजबूत होगा उतना ही ब्रांच का काम भी अच्छा होगा।इस लिए हम सब मजबूत रहेंगे एक साथ रहेंगे तो कंपनी का भी मजबूत से काम करेगी। तिवारी सरजी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संघर्ष से डरना नहीं चाहिए उनसे लड़कर अपने कार्य को करना चाहिए यह भी कहा कि हम अभिकर्त्ताओं के सेवक हैं और एक सेवक की तरह काम करना हमारा उद्देश्य है।लोग क्या कहते हैं?उसकी परवाह नहीं हऐ ।आदि उक्त विचारों के साथ अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी को साथ मिलकर कार्य करने व संगठन के हर कार्य में साथ में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर सभी अभिकर्ताओं को लियाफी संगठन की सदस्यता ग्रहण कराने का लक्ष्य 400 सदस्य निर्धारित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लियाफी संगठन की
कार्यकारिणी सदस्य पारस दादा विनीत मंडलोई , प्रकाश पंडिया विष्णुदास बैरागी , पवन जैन , अनिल गुप्ता, रईस शेख , मदन मालवीय, मनोज शर्मा , संतोष चौबे, राहुल बैरागी, राजेन्द्र भगवती , अभिषेक चतुर्वेदी, अभय मेहता , अनिल चौहान महेश पटेल, सत्येंद्र झा , मनीष उज्जैनकर , मुकेश पाटीदार सहित आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे बैठक में अभीकर्ताओं के लिए पेंशन योजना,ग्रेच्युटी,ग्रुप बीमा,सभी अभिकर्त्ताओं का मेडिक्लेम जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल सायराना अंदाज में सभी को आमंत्रित करते हुए संचालन किया गया
सभी अभिकर्ताओं अतिथियों का स्वागत हार पहनाकर किया गया एवं लियाफी संगठन द्वारा उपस्थित अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
Rahul BAIRAGI