सट्टा बाजार में किसको कितनी सीटें
लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब परिणाम को लेकर चर्चाएं जोरो पर है । पूरे देश की निगाहें अब 4 जून को होने वाली मतगणना पर जा टिकी की ही। वहीं लोगों की निगाहें सट्टेबाजों पर भी लगी है ।किस पार्टी का कितनी सीटों के साथ क्या भाव है ।कौन सी पार्टी किस प्रांत में कितनी सिट प्राप्त करेगी ।इन सभी बातों को लेकर हम आपके सम्मुख सट्टा बाजार के कुछ रोचक तथ्य बता रहे हैं ।अंतर्राष्ट्रीय सट्टा बाजार में एनडीए को 300 सिट मिलना बता रहे है वहीं इंडिया गठबंधन को 200 सिट तक प्राप्त हो सकती है ।इससे कम एवं अधिक को लेकर सट्टा बाजार में काफी उथल-पुथल मची हुई है। मध्य प्रदेश में सट्टा बाजार द्वारा भाजपा को 25 से अधिक एवं कांग्रेस को तीन एक से तीन तक सिट मिलना बताया जा रहा है। अलग-अलग प्रांतों को लेकर एनडीए गठबंधन व इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों को लेकर भी अलग-अलग भाव बताए गए हैं।
बीजेपी गठबंधन NDA
300 सीट 30-37 पैसे
310 सीट 55-65 पैसे
320 सीट 110-160 पैसे
325 सीट 150-225 पैसे
कांग्रेस गठबंधन INDIA
135 सीट 28-35 पैसे
140 सीट 35-45 पैसे
150 से 200 सीटें 130-200 पैसे
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है