जड़ी बूटी दिवस पर पौधा रोपण किया, 200 से अधिक गृंथो का लेखन व संकलन सराहनीय कार्य
कानवन । परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्मोत्सव पर जड़ी बूटी दिवस 4 अगस्त को मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में गुरु आसरा विद्यापीठ में पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम रखा गया आचार्य बालकृष्ण जी वर्तमान युग के में आचार्य सुश्रुत, आचार्य चरक, व भगवान धन्वंतरि के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा 200 से अधिक गृंथो का लेखन व संकलन किया गया जो इस युग का भूतपूर्व कार्य है उन्होंने अपने जीवन को समाज के उत्थान में समर्पित कर दिया व आयुर्वेद व जड़ी बूटियां को उन्होंने जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया मुख्य अतिथि के रूप में कण्व वन सेवा संस्थान कानवन के अध्यक्ष विजय जी डोडिया पधारे वह बच्चों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया उन्होंने पौधारोपण की उपयोगिता समझाई साथ ही पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी श्री सुनील जी धौरा ने बच्चों को पौधारोपण के प्रति प्रोत्साहन किया वह गिलोय की कलम बच्चों में वितरित की गुरु आसरा विद्यालय के प्राचार्य पवन जी राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया व पूरा स्टाफ ने कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने का कार्य किया सभी बच्चों में पोधरपण के प्रति उत्साह था सभी ने पौधा लगाने और उसे बड़ा करने की तीव्र लग्न थीपौधा वितरण में पारिजात, अमरूद, शहतूत, पपीता,आम, गुलाब, मीठा नीम, गिलोय, बिल्वपत्र, सहजन आदि वितरण किया स्वागत भाषण व कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य शुभम राठौड़ द्वारा की गई व ऐसे आयोजन जो बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता करे करते रहेंगे ।