चुनावी शपथ पत्र में जानकारी छिपाने पर पार्षद पद शून्य घोषित अध्यक्ष पद पड़ा खतरे में,
1 min read

चुनावी शपथ पत्र में जानकारी छिपाने पर पार्षद पद शून्य घोषित अध्यक्ष पद पड़ा खतरे में,

चुनावी शपथ पत्र में जानकारी छिपाने पर पार्षद पद शून्य घोषित अध्यक्ष पद पड़ा खतरे में,

 

*नगर परिषद अध्यक्ष पूनम जायसवाल का पार्षद पद शून्य घोषित, न्यायालय ने याचिका की मंजूर**

रविन्द्र परमार खरगौन

 

भीकनगांव। वर्ष 2022 में संपन्न हुए भीकनगांव नगर परिषद के निर्वाचन में वार्ड क्रमांक-5 से पार्षद पद पर निर्वाचित होकर पूनम अमित जायसवाल जो बाद में अध्यक्ष पद निर्वाचित हुयी थी। अध्यक्ष पूनम जायसवाल द्वारा अपने नामांकन निर्वाचन फॉर्म व शपथ पत्र में अपने ऊपर चल रहे अपराधिक रिकॉर्ड को छुपाया था। जिससे व्यथित व पीड़ित होकर वार्ड क्रमांक 5 के निवासी दूल्हेसिंह राजपूत के द्वारा शपथ पत्र में सही जानकारी नहीं भरने व दो स्थानों की वोटर लिस्ट गोरड़िया व भीकनगांव में नाम होने के आधार पर पार्षद वार्ड क्रमांक-5 के पद को शून्य घोषित करने के लिए न्यायालय भीकनगांव में याचिका प्रस्तुत की गई थी। दिनांक 4/11/2022 से चल रहें प्रकरण में आज 17/02/2025 को निर्णय किया गया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात जिला न्यायाधीश किशोर कुमार निनामा ने याचिका को मंजूर करते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए वार्ड क्रमांक-5 भीकनगांव के पार्षद पद को शून्य घोषित किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता हिमांशु अत्रे, शेष प्रत्यार्थी की ओर से पैरवी अधिवक्ता अंकित मालीवाल ने की। पूनम अमित जायसवाल की ओर से पैरवी अधिवक्ता पवन चौबे के द्वारा की गई। नगर परिषद अध्यक्ष के पार्षद पद शून्य होने से नगर परिषद के अन्य पार्षद अजय तैनात, अखिलेश भार्गव, जय सांवले, अनिल चौहान, लोकेंद्र गुप्ता, नकुल कापसे विजय महाजन आदि ने हर्ष जताकर याचिकाकर्ता दूल्हेसिंह राजपूत को शुभकामनाएं दी।